Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर रफ्तार का कहर ! सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, विरोध में ग्रामीण ने किया सड़क जाम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर रफ्तार का कहर ! सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, विरोध में ग्रामीण ने किया सड़क जाम.

 

Samastipur News : समस्तीपुर – रोसड़ा मुख्य मार्ग के डढ़िया असाधर स्थित शिव मंदिर के पास एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान अंगार घाट थाना क्षेत्र के बिरनामा तुला वार्ड नंबर-15 निवासी सचिन कुमार (19) के रूप में हुई है। इस घटना के विरोध में ग्रामीण और परिजनों ने सड़क जाम कर दिया।

 

जिसके बाद सड़क जाम की सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अंगारघाट थानाध्यक्ष शिव ज्योति कुमारी ने बताया कि परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। इस घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्जकर मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

ट्रेक्टर से साइड लेने के दौरान हुआ हादसा :

घटना के संबंध में मृतक के दादा कृष्ण देव कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात परिजन सचिन की बहन को डिलीवरी के लिए समस्तीपुर लेकर गए थे। जिसके डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन घर पर ही छूट गया था। उसी प्रिस्क्रिप्शन को लेकर सचिन डॉक्टर के यहां जा रहा था।

इस दौरान शिव मंदिर के पास के पास ईंट लोडेड एक ट्रैक्टर जार रही थी। जिससे साइड लेने के दौरान सामने से आ रही एक चारपहिया गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि उनके इकलौते पोते की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया।