Samastipur News : समस्तीपुर शहर के जितवारपुर बुल्लेचक निवासी ई. रितेश कुमार पंकज के पुत्र आशीष रंजन के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की परीक्षा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। आशीष को सबसे ज्यादा 98 अंक विज्ञानं बिषय में आए हैं, बाकी विषयों में उसे हिंदी में 94, इंग्लिश में 91, मैथ्स में 94 और सोशल साइंस में 92 नंबर आए हैं।वह ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, हकीमाबाद का छात्र है। उनके इस सफलता पर परिजनों और ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

आशीष रंजन ने अपनी शानदार सफलता का श्रेय अपने पिता ई. रितेश कुमार पंकज को दिया है। वह आगे चल कर प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहता है। आशीष रंजन के पिता ग्रामीण कार्य विभाग में कनीय अभियंता के पद पर अलीनगर में कार्यरत है और उनकी मां कंचन कुमारी गृहणी हैं। उनके दादा स्व. रामरतन राय सरकारी विद्यालय में शिक्षक थे।


उसके शानदार सफलता पर स्थानीय विधायक प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, एथेलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष मो. रिजुउल इस्लाम रिज्जू उर्फ बाबा, समाजसेवी ई. राजेश कुमार, जयलाल राय, जिला राजद महासचिव मो. परवेज आलम, पटना बी.डी.कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डा. रजनीश कुशवाहा, व्यवसायी सह समाजसेवी हरेंद्र राय, सोनी सिंह, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद,


रेलवे ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला, अधिवक्ता मो. शाहिद हुसैन, समाजसेवी रंजीत कुमार रंभू, मनोज कुमार राय, प्रमोद कुमार पप्पू, युवा राजद के प्रांतीय नेता सैयद एहसानुल हक, युवा राजद उपाध्यक्ष सैयद फैसल आलम मन्नू, ज्योतिष महतो, मनोज पटेल, रविन्द्र कुमार रवि, छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश यादव, मो. बशीर अहमद, मो. आसिफ इकबाल, मो. अमरोज, संदीप सरकार आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए आशीष रंजन को बधाई देते हुए उसके उज्वल व मंगलमय भविष्य की कामना की है और आगे भी इसी तरह शैक्षणिक परिवेश में परचम लहराते रहने का आशीर्वाद दिया है।


