Education

Samastipur News : समस्तीपुर के आर्यन ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में लहराया परचम, अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News : समस्तीपुर के आर्यन ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में लहराया परचम, अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा.

 

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के खालिसपुर पचभिंडा निवासी किसान राजीव रंजन सिंह के पुत्र आर्यन कुमार ने सीबीएसई बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक लाकर गांव सहित जिला व राज्य का नाम रौशन किया है। आर्यन कुमार को 470 अंक मिले हैं।

 

आर्यन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावक और शिक्षकों को दिया। उसने बताया कि वह प्रतिदिन केवल 3 घंटे की पढ़ाई करता था और उनका सपना भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करना है।

 

 

 

आर्यन के पिता राजीव राजीव रंजन सिंह ने बताया कि उसने सीबीएसई बोर्ड के 10वीं की परीक्षा उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के स्टोन रिज स्कूल से दी है। हालांकि उसकी प्रारंभिक शिक्षा सरायरंजन के खालिसपुर स्थित पब्लिक सेन्ट्रल स्कूल में हुई है। यहां उसने 7वीं तक पढ़ाई की। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई उधमसिंह नगर में अपने मौसी के यहां रहकर की है।

आर्यन कुमार के इस सफलता पर उधमसिंह नगर के स्टोन रिज स्कूल के विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्य, शिक्षक और अभिभावकों ने आर्यन की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी इसी तरह शैक्षणिक परिवेश में परचम लहराते रहने की शुभकामनाएं दिया है।