Samastipur News : समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-28) पर सड़क हादसे में साइकिल सवार एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना बलीगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा चौक के पास की है, जहां हाइवा की चपेट में आने से शिवदोष साह (60 वर्ष ) की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को जब्त कर लिया है।

इस घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई अमरजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके बड़े भाई शिव दोष साह गुरुवार की शाम वह सीमावर्ती बली गांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा चौक पर पर लगने वाली हाट से सब्जी लाने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही एक तक रफ्तार हाइवा ने उन्हें ठोकर मार दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

घटना के बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सुचना परिजनों को दी। जिसके वे लोग उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद इसकी सुचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


इस मामले में बलीगांव थाना अध्यक्ष ने बताया कि एक हाइवा की ठोकर से बुजुर्ग जख्मी हो गए थे। परिजन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। साथ ही पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को भी जब्त कर लिया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

