Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में आग में झुलसकर एक महिला की दर्दनाक मौत, आग तापने के दौरान हुआ हादसा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में आग में झुलसकर एक महिला की दर्दनाक मौत, आग तापने के दौरान हुआ हादसा.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में आग में झुलसकर एक अधेड़ महिला की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटेलिया गांव की है, जहां शनिवार की सुबह आग तापते समय उक्त महिला की जलकर मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान गांव के राम बहादुर सहनी की पत्नी अहिल्या देवी (49 वर्ष) के रूप में हुई है।

   

मृतका के पुत्र अनिल कुमार सहनी ने बताया कि उसकी मां सुबह घर के बाहर दरवाजे पर आग ताप रही थी। इस दौरान उसके दिव्यांग पिता पास में बैठे थे। मां उसकी आंखों में आई ड्रॉप डालने के लिए उठी, तभी अचानक उसकी साड़ी में आग लग गई।

पिता ज्यादा कुछ नहीं कर सके, लेकिन किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि पीछे से आग इतनी तेजी से फैली कि मां गंभीर रूप से झुलस गई। इस घटना के बाद आसपास के लोग जुटे और उसे गांव के निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा:

घटना की सूचना मिलने पर विभूतिपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि परिजनों ने बताया कि अलाव तापने के दौरान महिला की साड़ी में आग लग गई, जिससे वह झुलस गई। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Comment