Bihar

Bihar News : नशे की हालत में पकड़े गए दो पुलिस अधिकारी, एसपी ने किया निलंबित.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : नशे की हालत में पकड़े गए दो पुलिस अधिकारी, एसपी ने किया निलंबित.

 

Bihar News : बिहार के मधेपुरा में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। शराब पीने के आरोप में एक एसआई और एक पीटीसी (सिपाही) को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दरअसल, 3 जनवरी की रात एसपी संदीप सिंह ने गुप्त सूचना पर गम्हरिया थाने का औचक निरीक्षण किया था।

   

निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात दो पुलिस अधिकारी पीटीसी मोहम्मद वासीद खान और एसआई मनोज कुमार नशे की हालत में पाए गए। ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर दोनों के नशे में होने की पुष्टि हुई। गम्हरिया थाने में उनके खिलाफ गैर जमानती मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही दोनों पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

शुक्रवार की रात नशे की हालत में पकड़े जाने पर पहले उनकी ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई। फिर ब्लड सैंपल लेकर सदर अस्पताल में जांच कराई गई। इसके बाद गिरफ्तार दोनों पुलिस अधिकारी रातभर सदर थाने के लॉकअप में बंद रहे। शनिवार दोपहर दोनों को कोर्ट में पेश किया गया।

उधर, एसपी की इस कार्रवाई की हर तरफ चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि शराब पकड़ने वाली पुलिस ही अगर इस तरह शराब का सेवन करेगी तो शराबबंदी कैसे सफल हो सकती है। यही कारण है कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद लोगों को आसानी से शराब मिल जाती है।

Leave a Comment