Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ! अपराध की साजिश रच रहे 8 बदमाश गिरफ्तार, हथियार और गोली बरामद.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ! अपराध की साजिश रच रहे 8 बदमाश गिरफ्तार, हथियार और गोली बरामद.

 

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। ‌पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिसई पोखर के पास अपराध की साजिश रच रहे आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से देसी पिस्टल के अलावा गोली व सात मोबाइल भी जब्त की गई है।

 

गिरफ्तार बदमाशों में शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी दुखों साहू का बेटा राकेश साहू, रजौर गांव के प्रयाग मंडल का बेटा नवीन कुमार, इसी गांव के ब्रह्मदेव सिंह का बेटा नवीन कुमार उर्फ शेर सिंह, शिवरामा गांव के बचेश्वर मंडल का बेटा मनीष कुमार, शिवाजी नगर के अशोक कुमार सिंह का बेटा कृष्ण उर्फ हंटर, परसा गांव के ही राम उदित मंडल का बेटा कैलाश मंडल उर्फ बुलेट और सिसई गांव के संदीप मंडल का पुत्र सत्यम कुमार शामिल है।

इस मामले में रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवाजी नगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सिसई पोखर के पास अपराध कर्मी अपराध की साजिश रच रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह के साथ पुलिस टीम ने पोखर के पास छापेमारी की। पुलिस को देख कर अपराध कर्मी भागने लगे भागने लगे । भाग रहे अपराधियों का पीछा कर पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से देसी पिस्टल गोली आदि बरामद की गई।

गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे लोग इलाके में लूट और डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए साजिश रच रहे थे। पूछताछ में अपराधियों ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों का भी नाम बतलाया है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस की तत्परता के कारण इलाके में बड़ी लूट की घटना टल गई।