Job Camp 2025 : समस्तीपुर जिले के बेरोजगार युवकों के लिए अच्छी खबर है। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय समस्तीपुर की ओर से अप्रैल माह में तीन एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन होगा। इन जॉब कैंपों का आयोजन 3 अप्रैल को रोसड़ा, 8 अप्रैल को हसनपुर और 16 अप्रैल को दलसिंहसराय में होगा । इसको लेकर जिला नियोजनालय ने तैयारी पूरी कर ली है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि इस जॉब कैंप में नवभारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड कंपनी भाग लेगी। इस कंपनी के द्वारा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के पद पर नियुक्ति की जाएगी। जिन्हे समस्तीपुर और बेगूसराय जिले में पदस्थापित की जाएगी। इन पदों के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में तीन अलग अलग जगहों पर लगने वाला यह रोसड़ा में यह जॉब कैंप 3 अप्रैल को रोसड़ा के कुशल युवा केंद्र, ब्लॉक कैंपस में लगेगा। वहीं 8 अप्रैल को हसनपुर में पेट्रोल पंप के पास बीएसडीसी केवाईपी सेंटर में और 16 अप्रैल को दलसिंहसराय में कोर्ट रोड स्थित सौरभ कंप्यूटर सेंटर में आयोजित होगा। यह कैंप सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा।



जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इस जॉब कैंप में उम्र 20 से 40 वर्ष के अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम 12वीं पास अभ्यर्थियों आवेदन कर सकते हैं। इस जॉब कैंप में अभ्यर्थियों का चयन योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर होगा। चयनित अभ्यर्थियों को 8,000 से 12,000 मासिक वेतन मिलेगा। इसके अलावा टीए, डीए, कमीशन और इंसेंटिव भी दिया जाएगा। इस जॉब कैंप के माध्यम से जिनका चयन होगा कंपनी के द्वारा तय लोकेशन पर नियुक्ति की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस जॉब कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों के लिए नियोजनालय में निबंधन होना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी अब तक नियोजनालय में निबंधित नहीं हो पाए है, वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन अपना निबंधन करा सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार जिला नियोजनालय, समस्तीपुर में आकर भी अपना ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं। इस जॉब कैंप में प्रवेश फ्री है। इसके लिए अभ्यर्थियों को शुल्क नहीं देना होगा।
इस जॉब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ निबंधन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो, बायोडाटा (रिज्यूम ) और सभी प्रमाण पत्र की मूल कॉपी लाना जरूरी है। इसको लेकर जिला नियोजन पदाधिकारी सुमीत कुमार सिंह ने जिले के सभी बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे इस जॉब कैंप में हिस्सा लेकर ऑन स्पॉट नौकरी पाने के अवसर का लाभ जरूर उठाएं।