Samastipur

Samastipur Nagar Nigam : समस्तीपुर नगर निगम में नल-जल योजना की मरम्मति और रखरखाव के लिए नए आदेश जारी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Nagar Nigam : समस्तीपुर नगर निगम में नल-जल योजना की मरम्मति और रखरखाव के लिए नए आदेश जारी.

 

समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के 47 वार्डों में नल-जल योजना की खराब स्थिति को देखते हुए निगम प्रशासन ने नए सिरे से काम शुरू करने का आदेश जारी किया है।

 

16 पंचायतों में जिम्मेदारी

नगर निगम में सम्मिलित 16 ग्राम पंचायतों में अधिष्ठापित नल-जल योजना की मरम्मति और रखरखाव की जिम्मेदारी मो. इम्तियाज अली हीरा को सौंपी गई है।

इसके क्रियान्वयन की निगरानी, विपत्र तथा मापीपुस्त बुकिंग का कार्य अमन चौधरी, कनीय अभियंता (यांत्रिक) को सौंपा गया है।

वार्डों में नया प्रावधान

अन्य वार्डों में नल-जल योजना की मरम्मति और रखरखाव का कार्य अब तक बुडको द्वारा किया जा रहा था, लेकिन उसकी अवधि समाप्त हो चुकी है। ऐसे में नया निविदा होने तक अस्थायी व्यवस्था के तहत वार्ड संख्या 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 32, 33, 34 (पूर्ण वार्ड) तथा 6, 15, 35, 36 (आंशिक वार्ड) में योजना की मरम्मति और रखरखाव की जिम्मेदारी भी अमन चौधरी को दी गई है।

भुगतान के लिए जिओ टैग फोटोग्राफी, विपत्र, मापीपुस्त और वार्ड पार्षदों का सत्यापन पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।

पर्यवेक्षण और प्रबंधन

  • मरम्मति कार्य का सत्यापन: भानू रितेश सिंह, सहायक अभियंता (यांत्रिक)

  • नोडल पदाधिकारी (नगर प्रबंधक): रघुनाथ पासवान

  • संचिका संधारण: अवंतिका वर्मा (एमटीएस)

  • पर्यवेक्षण कार्य में सहयोग: सौरभ सुमन कुमार (एमटीएस)