समस्तीपुर जिला के नगर निगम वार्ड नंबर 38 लगूनिया सूर्यकंठ में ग्रामीण रक्तदान संघ द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्थानीय ग्रामीण एडवोकेटेड नीरज कुमार झा डॉ रोशन कुमार, लाल बाबू महतो, बैजनाथ महतो के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की शुरुआत की गई । जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रविवार को सुबह 11:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक चला। इस शिविर में कुल 31 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। समस्तीपुर रेड क्रॉस ब्लड बैंक द्वारा रक्त एकत्रित किया गया।
ग्रामीण रक्तदान संघ के अध्यक्ष राजकुमार जी के द्वारा बताया गया कि आज के आधुनिक दौर में टेक्नोलॉजी और मेडिकल साइंस ने चाहे कितनी भी तरक्की कर ली हो, लेकिन आज भी ब्लड यानी खून किसी फैक्ट्री में नहीं बनता। इसे बनाने वाली सुपर टेक्नोलॉजी आज भी हमारे शरीर में ही मौजूद है। ब्लड डोनेशन ही एकमात्र रास्ता है, जिससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति को खून मिल सकता है।

शिविर का संयोजन संघ के सदस्य अंशु कुमार, नितिन कुमार, रौशन कुमार के द्वारा किया गया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वहीं ग्रामीण रक्तदान संघ के सदस्य कुणाल कुमार , विशाल कुमार,बिरजू कुमार,अरुण कुमार एवं समस्तीपुर रेड क्रॉस के टेक्नीशियन नवीन कुमार,प्रकाश कुमार उपस्थित रहे।


