वैशाली जिले की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए समस्तीपुर जिले के दो बदमाशों को हथियार के साथ दबोच लिया। यह गिरफ्तारी बलिगांव थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान हुई।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर बंगरा निवासी प्रमोद कुमार उर्फ टुल्लू तथा डीह सरसैना निवासी मो. कासिद उर्फ सिटीएस के रूप में की गई है।

पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये दोनों किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे आपराधिक घटना को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे थे। वैशाली पुलिस ने दोनों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


