समस्तीपुर नगर निगम द्वारा शहर के विकास को लेकर कई योजनाएं चल रही हैं, जिनमें सड़कों और नालों का निर्माण प्रमुख है। हाल ही में महापौर अनिता राम ने 45 लाख रुपये की लागत से तैयार इन योजनाओं का उद्घाटन किया। इससे शहरवासियों को बेहतर यातायात और जल निकासी की सुविधा मिलेगी।
महापौर अनिता राम ने वार्ड संख्या-09 में उमेश राय के खेत से बैधनाथ पंडित के घर तक पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया, जिसकी लागत 8,70,251 रुपये है। इसके साथ ही, वार्ड संख्या-10 में भोला बाबा मंदिर से प्रमोद ठाकुर के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य को भी हरी झंडी दी गई, जिसकी लागत 22,31,914 रुपये है। इसके अलावा, वार्ड संख्या-35 में राम नारायण भयंकर के घर से आजाद नगर चौराहा पीएनटी कॉलोनी तक आरसीसी नाला का निर्माण किया गया है, जो 13,88,654 रुपये की लागत से पूरा हुआ है।
इस उद्घाटन समारोह में नगर निगम के कई प्रमुख सदस्य और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें धीरज कुमार शर्मा, गौतम कुमार, रंजित कुमार दास, मो० चाँद, धनश्याम भरोष पंडित, सुजय कुमार, प्रियंका कुमारी, शिव चन्द्र यादव, कमलेश कुमार कमल, अभिषेक कुमार, पप्पू कुमार सिंह, उपेन्द्र राय, बृजमोहन सिंह, सुनिल सिंह, और सिता राम सिंह शामिल थे।