Samastipur Murder : समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर में अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के कल्याणगंज के बंगराहा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह (40) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात करीब 12 बजे अपराधियों ने घर के दरवाजे पर सो रहे किसान सुरेंद्र सिंह की गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। बताया गया है कि किसान को आंख और नाक के पास दो गोली लगी है। बताया जा रहा है कि भूमि विवाद के कारण किसान की हत्या गयी है।

मृतक के भाई मंजय कुमार ने बताया कि बीती रात भैया घर के दरवाजे पर सोये हुए थे। तभी रात करीब 12 बजे गांव के ही मदन सिंह और अनिल सिंह अपने लोगों के साथ पहुंचे और कान-नाक के पास गोली मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही भैया की मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर हमलोग बाहर आए।जिसके बाद अपराधी भागने लगे। हमलोगों ने कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया। इसके बाद थाने को सूचना दी।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड में पूछताछ के लिए गांव के 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


इस मामले में विद्यापति नगर थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि जमीन विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। परिजनों के बयान पर गांव के 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।


