Bihar Politics : बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाल दिया है। आरजेडी सुप्रीमो और तेज प्रताप के पिता लालू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी घोषणा की। उन्होंने तेज प्रताप को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है।

लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “व्यक्तिगत जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना सामाजिक न्याय के लिए हमारे सामूहिक संघर्ष को कमजोर करती है। बड़े बेटे की गतिविधियां, सार्वजनिक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। इसलिए उपरोक्त परिस्थितियों के कारण मैं उन्हें पार्टी और परिवार से निकालता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उनकी किसी भी तरह की भूमिका नहीं होगी। उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।

वे अपने निजी जीवन के अच्छे-बुरे और गुण-दोषों को देखने में सक्षम हैं। जो भी उनके साथ संबंध रखेंगे, उन्हें अपने विवेक से निर्णय लेना चाहिए। मैं हमेशा सार्वजनिक जीवन में लोक-लाज का पक्षधर रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इस विचार को अपनाया और उसका पालन किया है। धन्यवाद।”

तेज प्रताप ने रिलेशनशिप को लेकर पोस्ट किया था:
बता दें कि तेज प्रताप ने शनिवार शाम को फेसबुक पर एक लड़की के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ”मैं तेज प्रताप यादव हूं और इस तस्वीर में मेरे साथ जो लड़की दिख रही है उसका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों एक दूसरे को पिछले 12 सालों से जानते हैं और एक दूसरे से प्यार भी करते हैं। हम पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं।” उन्होंने लिखा, ”वह काफी समय से यह बात सबके सामने रखना चाहते थे, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि कैसे कहें।” उन्होंने कहा कि आज उन्होंने हिम्मत जुटाई और फेसबुक के जरिए अपने दिल की बात शेयर करने का फैसला किया।
हालांकि, पोस्ट वायरल होने के कुछ घंटों बाद तेज प्रताप ने दावा किया कि उनका फेसबुक पेज ‘हैक’ हो गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में उन्होंने कहा, ”मेरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैक हो गया है और मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को परेशान करने और बदनाम करने के लिए मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट किया जा रहा है। मैं अपने शुभचिंतकों और फॉलोअर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें…”


