Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर के डिप्टी कलेक्टर ने शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण, FIR दर्ज होने के बाद हुए फरार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर के डिप्टी कलेक्टर ने शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण, FIR दर्ज होने के बाद हुए फरार.

 

Samastipur News : समस्तीपुर के सीनियर डिप्टी कलेक्टर पर एक महिला अधिकारी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार इसको लेकर पीड़िता ने सीवान के महिला थाने में FIR दर्ज कराई थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद सीवान महिला थाने की पुलिस समस्तीपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर छापेमारी की, लेकिन आरोपी डिप्टी कलेक्टर नहीं मिला।

 

बताया जाता है कि आरोपी डिप्टी कलेक्टर अभिराम कुमार ट्रेनी के रूप में यहां पदस्थापित था और मामला उजागर होने के बाद वह फरार हो गया। इसको लेकर डीएम रौशन कुशवाहा ने सरकार को रिपोर्ट भेजी है।

इस मामले में पीडि़ता ने अपने आवेदन में बताया है कि BPSC की तैयारी के दौरान कोचिंग में अभिराम कुमार सेउ सकी की मुलाकात हुई थी। जल्द ही यह मुलाकात प्रेम संबंध में बदल गया। उसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया था।

दोनों स्वजातीय थे, इसलिए पीड़िता भी शादी के लिए तैयारी हो गई। इसको लेकर आरोपी अभिराज ने अपनी फैमिली से पीड़िता की मुलाकात भी करवाई थी। परिवार से मिलने के बाद पीड़िता शादी के लिए तैयार थी। इस बीच आरोपी ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।

लेकिन जब अभिराम कुमार परीक्षा पास होने के बाद सीनियर डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थापित हुआ तो आरोपी की बहन ने दहेज में 1 करोड़ रुपए की मांग की। जब पीड़िता ने इतनी रकम देने में असमर्थता जतायी तो शादी तोड़ दी गयी और आरोपी ने उससे बात भी करनी बंद कर दी।

वहीं इधर एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी के लगातार फरार होने की स्थिति में समस्तीपुर डीएम रौशन कुशवाहा ने कार्रवाई शुरू की है। इसको लेकर डीएम रौशन कुशवाहा ने सरकार को रिपोर्ट भेजी है। वहीं पीड़िता ने भी अपर मुख्य सचिव को लेटर लिखकर न्याय की मांग की है।