Samastipur Murder : समस्तीपुर में नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इसकी खबर मिलते ही लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गयी है। युवक का शव शहर के अनुरूप टॉकीज के पास बूढ़ी गंडक नदी के बांध किनारे क्षत – विक्षत अवस्था में मिला है। मृतक युवक की पहचान शहर के बहादुरपुर वार्ड संख्या – 23 के स्व. राजनारायण शर्मा के पुत्र महेश शर्मा ( 25 वर्ष ) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने घटना की सुचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना की सूचना पर एसपी अशोक मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की।

जबकि मृतक युवक की पत्नी ज्योति देवी ने बताया कि वह दो दिनों से टोटो रिक्शा चला रहा था। इसकी को लेकर रात में घर से निकला था। उससे पहले इधर- उधर जो काम मिल जाता था करता था। उसके जाने के बाद हमलोग सो गए थे। आज सुबह पड़ोसियों से मालूम हुआ कि बांध किनारे एक शव मिला है, जो देखने से लगता है कि महेश का है। उसके बाद मैं घटनास्थल पर पहुंची और शव को देखा। उसका चेहरा पूरी तरह कटा हुआ था। उसके कपड़े और गर्दन में रुद्राक्ष की माला से शव की पहचान की। ज्योति देवी ने बताया कि 7 साल पहले दोनों की शादी हुई थी।उसने जमीनी विवाद में हत्या किए जाने की बात बतायी है। महेश के 2 बेटी और एक बेटा है।

बताया गया है कि महेश के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान हैं। उसकी धारधार हथियार से बेरहमी से हत्या की गई है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से करीब 25 फीट की दूरी पर एक घर के पीछे झाड़ी से खून से सना मृतक का कपड़ा बरामद किया है। पुलिस का मानना है कि इसी जगह पर युवक की हत्याकी गयी है। उसके बाद शव को बांध किनारे ले जाकर फेंक दिया गया है।


घटना के संबंध में एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है, हत्या करने के दौरान प्रयोग किया गया धारदार हथियार भी बरामद कर लिया गया है। फॉरेंसिक की टीम ने भी पहुंच सैंपल और मृतक का कपड़ा एकत्र किया है।


आसपास के लोगों ने बताया की सोमवार को रात में मृतक का एक व्यक्ति से झगड़ा हुआ था। इसी क्रम में हसुआ से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गयी व शव को घर के पास से घसीटकर बांध किनारे फेंक दिया गया। इस मामले में आरोपी की पहचान कर ली गयी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

