Samastipur

Samastipur MP Shambhavi Choudhary : समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur MP Shambhavi Choudhary : समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात.

 

समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र की सांसद शांभवी चौधरी ने मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने हाल ही में किए गए ऐतिहासिक कर सुधारों के लिए वित्त मंत्री को बधाई दी और कहा कि इन सुधारों का सीधा लाभ बिहार की बड़ी आबादी को मिलेगा।

 

सांसद शांभवी ने कहा कि इन कदमों से न केवल आम नागरिकों को आर्थिक रूप से सशक्त होने का अवसर मिलेगा, बल्कि बिहार की अर्थव्यवस्था को भी नई गति और मजबूती मिलेगी।

समस्तीपुर की चुनौतियों और संभावनाओं पर चर्चा

बैठक के दौरान सांसद ने अपने लोकसभा क्षेत्र समस्तीपुर का विशेष रूप से उल्लेख किया और वहां की चुनौतियों एवं संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कृषि आधारित व्यवसायों के विकास की अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें सही मार्गदर्शन और सहयोग से एक नए आर्थिक मॉडल के रूप में बदला जा सकता है।

महिला सशक्तिकरण पर जोर

सांसद शांभवी ने महिला उत्थान और सशक्तिकरण के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि यदि महिलाओं को शिक्षा, कौशल और स्वावलंबन के अवसर मिलें, तो न केवल परिवार, बल्कि पूरा समाज और क्षेत्र विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा।