Samastipur

Samastipur Railway Colony : समस्तीपुर में रेलवे क्वार्टर का गिरा छज्जा, मरम्मत के लिए बोलने पर भी कुछ नहीं हुआ.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Railway Colony : समस्तीपुर में रेलवे क्वार्टर का गिरा छज्जा, मरम्मत के लिए बोलने पर भी कुछ नहीं हुआ.

 

समस्तीपुर के रेलवे गंडक कॉलोनी में मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां एक रेलवे क्वार्टर का छज्जा अचानक आंगन में गिर पड़ा। सौभाग्य से उस समय क्वार्टर में मौजूद रेलवे कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए।

 

घटना कैरेज एंड वैगन विभाग के कर्मचारी रामयतन बैठ को आवंटित 550 ए क्वार्टर की है। परिजनों ने बताया कि छज्जा गिरने के समय घर में उनकी पत्नी बच्चे को स्कूल भेजने की तैयारी कर रही थीं। बच्चे को आंगन में नहलाने के बाद जैसे ही वह कमरे में गईं, तभी अचानक छज्जा भरभराकर गिर पड़ा।

रेलवे कर्मचारी ने बताया कि मकान के क्षतिग्रस्त होने की सूचना तीन महीने पहले ही इंजीनियरिंग विभाग को दी गई थी, लेकिन अब तक मरम्मत का कोई काम नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि गंडक कॉलोनी के पुराने क्वार्टरों की स्थिति बेहद जर्जर है और आए दिन मकानों का कोई न कोई हिस्सा गिरता रहता है।

जल्द बनेगा नया क्वार्टर

इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गंडक रेलवे कॉलोनी के मकान काफी पुराने हो चुके हैं। धीरे-धीरे पुराने क्वार्टरों को तोड़कर नए क्वार्टरों का निर्माण कराया जा रहा है। जिस मकान का छज्जा गिरा है, उसके स्थान पर भी जल्द नया क्वार्टर बनाया जाएगा।