समस्तीपुर में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर विशनपुर गांव स्थित डीके डोली साउंड सिस्टम के गोदाम से मंगलवार देर रात चोरों ने दीवार तोड़कर करीब 20 लाख रुपए से अधिक के उपकरण चोरी कर लिए।

बुधवार सुबह जब संचालक राजेश पंडित गोदाम पहुंचे, तो पीछे की दीवार में बड़ा छेद देखकर हैरान रह गए। अंदर जाकर देखा तो मिक्सर मशीन, डीवीडी और अन्य साउंड सिस्टम से जुड़े कई महंगे उपकरण गायब थे। इतना ही नहीं, चोर गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उखाड़कर ले गए।

दीवार में छेद कर निकाला सामान
गोदाम के पीछे दीवार तोड़कर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया। पास के खेतों में कुछ सामान बिखरे मिले हैं। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और उन्होंने भी आसपास खेतों में तलाशी की। इस दौरान ब्लड कटर और अन्य औजार मिले, जिनसे दीवार तोड़ी गई थी।

पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बदमाश सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए हैं, जिससे जांच में थोड़ी कठिनाई आ रही है। हालांकि, फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है और जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।


डीके डोली साउंड सिस्टम इलाके में शादी-विवाह और अन्य आयोजनों के लिए प्रसिद्ध है। संचालक राजेश पंडित का कहना है कि चोरी में लाखों का नुकसान हुआ है।


