समस्तीपुर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में लगी आग से कई गरीब परिवारों का सबकुछ स्वाहा हो गया था। कर्पूरीग्राम-02, नारायणपुर डढ़िया, बेझाडीह तथा दूधपुरा बलभद्रपुर में अचानक लगी आग से कई घर जलकर राख हो गए थे। घटना में पीड़ित परिवारों का बर्तन, अनाज, कपड़े समेत अन्य आवश्यक घरेलू सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया। इस दर्दनाक हादसे ने प्रभावित परिवारों को आर्थिक व मानसिक रूप से गहरा आघात पहुँचाया।

बुधवार को स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन इन गांवों का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने मौके पर पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

विधायक शाहीन ने सरकार की ओर से राहत स्वरूप प्रत्येक पीड़ित परिवार को ₹12,000 का चेक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि इस विपदा की घड़ी में वे हर समय पीड़ितों के साथ खड़े हैं और आगे भी जो भी सहायता संभव होगी, दिलाई जाएगी।

विधायक ने कहा कि आगलगी की घटना केवल संपत्ति का नुकसान नहीं करती, बल्कि गरीब परिवारों की जिंदगी को कई साल पीछे धकेल देती है। ऐसे में प्रशासन और समाज के जिम्मेदार लोगों का यह कर्तव्य है कि वे इन परिवारों को फिर से खड़ा करने में मदद करें। उन्होंने प्रशासन से भी अपील की कि पीड़ितों को त्वरित राहत सामग्री, आवास और मुआवजा दिलाने की दिशा में गंभीर पहल की जाए।


इस मौके पर बड़ी संख्या में राजद के नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, राजद महासचिव राकेश कुशवाहा, प्रोफेसर कमलेश राय, वरीय राजद नेता सुरेश राय, समाजसेवी कमलेश राय, मीडिया प्रभारी मन्नू पासवान, राजद नेता ज्योतिष महतो, मो. परवेज आलम, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, मनोज पटेल, सैयद फैसल आलम मन्नू सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे।


