समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के राजखंड गांव में बुधवार देर शाम उस समय तनाव फैल गया जब एक पंचायत के दौरान मामूली विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। इस दौरान लाठी-डंडे से एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार, गांव में हाल ही में खड़ी गाड़ियों को जलाने की घटनाएं हुई थीं। इन्हीं घटनाओं को लेकर पंचायत बुलाई गई थी। इसी बीच मोहम्मद अमे दुआ का विवाद गांव के ही मोहम्मद तेजू और मोहम्मद आरजू से हो गया। बहस इतनी बढ़ी कि देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि तेजू और आरजू ने अपने समर्थकों को बुलाकर अमे दुआ पर हमला कर दिया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा।

ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामले को शांत कराया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

ट्यूब लाइट गैंग का आतंक
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि गांव में लंबे समय से एक तथाकथित “ट्यूब लाइट गैंग” सक्रिय है। यह गैंग अक्सर गांव के लोगों के वाहनों में आग लगा देता है और मौके पर पर्चा छोड़ जाता है। इन पर्चियों में गालियां लिखी होती हैं और ग्रामीणों को धमकी दी जाती है। पीड़ित का आरोप है कि मोहम्मद तेजू, मोहम्मद आरजू और मोहम्मद मुन्नी का बेटा इसी गैंग से जुड़े हुए हैं और पंचायत के दौरान भी इन्हीं लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की।

उसने कहा कि यदि ग्रामीण समय पर हस्तक्षेप नहीं करते तो उसकी जान भी जा सकती थी।

पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष ओम प्रकाश पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घायल से पूछताछ की। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया गया है और उसकी शिकायत पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है।
पुलिस के अनुसार, विवाद की जड़ गांव में हुई बाइक जलाने की घटना है, जिसको लेकर लगातार तनाव बना हुआ था। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों में दहशत
गांव में लगातार हो रही आगजनी और इस तरह की मारपीट की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि ट्यूब लाइट गैंग आए दिन आतंक मचाता है, लेकिन पुलिस अब तक इस गैंग के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है।

