Bihar

Diwali Special Train : दीवाली-छठ पर बिहार के लिए 12 हजार विशेष ट्रेनें चलेंगी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Diwali Special Train : दीवाली-छठ पर बिहार के लिए 12 हजार विशेष ट्रेनें चलेंगी.

 

रेलवे दीपावली और छठ के अवसर पर बिहार के लिए 12000 से अधिक ट्रेन सेवायें संचालित करेगा।

 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को यहां बताया कि दीपावली और छठ के मौके पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने इस दौरान 12000 से अधिक ट्रेन सेवायें संचालित करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद संजय झा और सांसद डॉ संजय जायसवाल की मौजूदगी में यह घोषणा की। बिहार के इन नेताओं ने रेल भवन में श्री वैष्णव से मुलाकात की थी।

उन्होंने बताया कि गया से दिल्ली के लिए नयी अमृत भारत ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीब तथा मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बिहार के गया से दल्लिी तक के सफर को खास बनाने के लिए एक नयी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है।

यह ट्रेन गरीब वर्ग के लोगों को तेज, किफायती और सुरक्षित यात्रा का नया अनुभव करायेगी। इसके साथ ही बिहार से पर्यटक स्थलों को जोड़ने के लिए बुद्ध सर्किट ट्रेन चलायी जाएगी, जो वैशाली से चलेगी और हाजीपुर, पाटलिपुत्र, नालंदा, राजगीर और गया सहित भगवान बुद्ध से जुड़े अनेक स्थलों को जोड़ेगी। श्री वैष्णव ने बताया कि रेलवे ने पूर्णिया से पटना बीच एक नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।