रविवार को समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति देते हुए स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर प्रखंड के अंतर्गत करीब 22 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन नारियल फोड़कर किया।

इन योजनाओं में प्रमुख रूप से सड़क निर्माण की कई परियोजनाएं शामिल हैं। योजनाओं का विवरण इस प्रकार है —

-
पोखरैड़ा स्थित दिनेश यादव के घर के निकट बनने वाली सड़क।
-
सिंघिया खुर्द चौक से विशेश्वर राय के घर की ओर जाने वाली नव निर्मित सड़क।
-
सिंघिया खुर्द चौक स्थित इमामबाड़ा से कुर्मी टोला तक की नव निर्मित सड़क।
-
रूप नारायणपुर बेला चौक से पुनास/बाज़ितपुर तक जाने वाली चौड़ी सड़क।
-
रूप नारायणपुर बेला चौक से उसराही तक की नव निर्मित सड़क।
-
रूप नारायणपुर बेला मुख्य सड़क से जगदीशपुर जाने वाली नव निर्मित सड़क।
-
दुधूपूरा वार्ड-04 से बिस्कोमान तक जाने वाली सड़क।
-
दुधूपूरा वार्ड-04 स्थित पैक्स गोदाम तक की नव निर्मित सड़क।
समारोह की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने की, जबकि संचालन जिला राजद महासचिव राकेश कुशवाहा एवं धन्यवाद ज्ञापन राजद प्रखंड महासचिव राकेश कुमार चिंटू ने किया।
इस अवसर पर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि वे क्षेत्र के चहुमुखी विकास को लेकर कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि—
“समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे लोकतंत्र के मंदिर तक पहुंचाया, उसके प्रति मैं हृदय से आभारी हूं। हमने सड़कों को कीचड़ और अंधेरे से मुक्त कर दिया है। आज क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ गया है। मेरा हर पल समस्तीपुर को सुंदर और विकसित बनाने के लिए समर्पित है।”
विधायक ने कहा कि वे सदैव इंसानियत की राह पर चलते आए हैं और आगे भी जनता की सेवा में ईमानदारी से लगे रहेंगे।

मौके पर एथलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष मो० रिजुउल इस्लाम रिज्जू उर्फ बाबा, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष अशोक साह, पैक्स अध्यक्ष अरविंद राय, जिला राजद महासचिव राकेश कुशवाहा, जिला महासचिव मनोज कुमार राय, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, वार्ड पार्षद अनिल गुप्ता, राजद नेता राकेश कुमार चिंटू, सुशील राय, मो० आजाद, कैलाश राय, अंकित वर्धन, विपीन यादव सहित कई राजद कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।

