Samastipur

Samastipur MLA : समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने किया विकास योजनाओं का उद्घाटन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur MLA : समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने किया विकास योजनाओं का उद्घाटन.

 

समस्तीपुर विधानसभा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-38 एवं पंचायत छतौना में विधायक निधि से बनी तीन कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन किया गया। इनमें नगर निगम वार्ड-38 के सहनी टोला में दो नव निर्मित चबूतरे तथा पंचायत छतौना, वार्ड संख्या-09 स्थित भगवती स्थान के निकट कुआं सह चबूतरे का जीर्णोद्धार कार्य शामिल है।

 

इन योजनाओं का विधिवत उद्घाटन बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक, मुख्य विरोधी दल के नेता सह विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया। इस दौरान स्थानीय लोग योजनाओं के क्रियान्वयन से काफी प्रसन्न दिखे और विधायक के प्रति आभार जताया।

अपने संबोधन में विधायक शाहीन ने कहा कि विकास ही उनका मुख्य एजेंडा है और आमजन की समस्याओं से निजात दिलाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि सड़क, स्वास्थ्य केंद्र और विद्यालय भवन सहित विभिन्न विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से तेजी से चल रहे हैं।

इस मौके पर स्थानीय मुखिया लक्ष्मण प्रसाद, छतौना सरपंच किशोरी पासवान, प्रखंड राजद अध्यक्ष संतोष कुमार, राकेश दास, इम्तियाज मुखिया, रामबली सहनी, अवधेश महतो, भूपेंद्र सहनी, रामसागर राय, उर्मिला देवी, संजय गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार सिंह, देवेंद्र शाह, राजेश दास, रमेश दास, उमेश चौधरी, मोतीलाल चौधरी सहित सैकड़ों मोहल्लेवासी मौजूद रहे।