समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के मन्नीपुर दुर्गा स्थान मंदिर के पास मंगलवार को दुर्गा मेला के दौरान एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलते ही मथुरापुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। अनुमान है कि महिला की उम्र लगभग 55 वर्ष होगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महाअष्टमी के अवसर पर देर शाम मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी। इसी दौरान मंदिर के पास स्थित स्कूल में महिला का शव देखा गया। घटना की खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। मेला देखने आए लोगों ने इसकी जानकारी पेट्रोलिंग पुलिस को दी।


सदर डीएसपी-2 संजय कुमार ने बताया कि, “मन्नीपुर दुर्गा मंदिर के पास एक महिला का शव बरामद किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मृतका की पहचान और मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।”



