Samastipur

Samastipur MLA : अग्निकांड पीड़ितों का सहारा बने समस्तीपुर विधायक शाहीन, मुआवजा व राहत सामग्री किया वितरित.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur MLA : अग्निकांड पीड़ितों का सहारा बने समस्तीपुर विधायक शाहीन, मुआवजा व राहत सामग्री किया वितरित.

 

 

समस्तीपुर जिले के मोरदीवा और छतौना पंचायतों में हाल ही में आग लगने की घटना ने कई परिवारों को बेघर कर दिया। इस दुर्घटना में प्रभावित परिवारों का घर-गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस मुश्किल घड़ी में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को राहत प्रदान की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

   

मोरदीवा पंचायत के वार्ड संख्या-03 में दो और छतौना पंचायत में पांच घर आग की चपेट में आकर पूरी तरह नष्ट हो गए। इस हादसे में अनाज, कपड़े, बर्तन और अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही विधायक शाहीन प्रभावित परिवारों से मिलने पहुंचे।

उन्होंने सरकारी राहत योजना के तहत प्रत्येक पीड़ित परिवार को 12,000 रुपये का चेक वितरित किया। इसके अलावा, उन्होंने अपने निजी फंड से खाद्य सामग्री, कपड़े, बर्तन और नगद राशि प्रदान कर पीड़ितों को संबल दिया। विधायक ने कहा, “इस मुश्किल समय में मैं पीड़ित परिवारों के साथ हूं और आगे भी हरसंभव सहायता करता रहूंगा।”

राहत वितरण कार्यक्रम में कई स्थानीय नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र पुनर्वासित किया जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला राजद नेता मनोज पटेल, ज्योतिष महतो, रविंद्र कुमार रवि, मुखिया लक्ष्मण पासवान, सरपंच किशोरी पासवान, जिला राजद महासचिव मो. परवेज आलम, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रो. रजनीश कुशवाहा, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, मो. राजू, जिला राजद महासचिव रामकुमार राय, समाजसेवी रवि आनंद, जिला महासचिव मनोज कुमार राय, धर्मेंद्र महतो उर्फ बुलेट, नरेंद्र कुमार, जयलाल राय, इंजीनियर राजेश कुमार राय, संदीप सरकार, मो. अमरोज सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment