Bihar

Rail News : खुशखबरी ! अब एलएचबी कोच से होगा रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन, यात्रियों को होगी सुविधा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Rail News : खुशखबरी ! अब एलएचबी कोच से होगा रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन, यात्रियों को होगी सुविधा.

 

 

Rail News: रेल यात्रियों की यात्रा को और अधिक सुरक्षित व आरामदायक बनाने की दिशा में रेलवे ने अहम कदम उठाया है। जानकारी के अनुसार रक्सौल से हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन 13044/13043 रक्सौल-हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस अब आईसीएफ कोच की जगह अत्याधुनिक एलएचबी कोच से संचालित होगी।

   

यह बदलाव रक्सौल से 5 अप्रैल से तथा हावड़ा से 9 अप्रैल 2025 से किया जाएगा। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि एलएचबी रेक में बदलाव के बाद इस ट्रेन में सेकेंड एसी क्लास का 1, थर्ड एसी क्लास के 2, स्लीपर क्लास के 9, जनरल क्लास के 4 तथा एसएलआर के 2 कोच समेत कुल 18 कोच होंगे।

उन्होंने बताया कि एलएचबी कोच यात्रियों को अपेक्षाकृत अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करता है। कोचों में आधुनिक सीबीसी कपलिंग लगाए जाने से सुरक्षा बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि स्टेनलेस स्टील से बने बेहतर इंटीरियर वाले हाई-स्पीड आधुनिक एलएचबी कोच आईसीएफ कोचों की तुलना में वजन में हल्के और मजबूत हैं। कोचों में लगे आधुनिक सीबीसी कपलिंग के कारण सुरक्षा बढ़ जाती है।

वहीं, एंटी-क्लाइम्बिंग फीचर दुर्घटनाओं के दौरान उन्हें एक-दूसरे पर चढ़ने से रोकते हैं। कोच बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन के साथ-साथ बेहतर इंटीरियर और शौचालय से लैस हैं। नतीजतन, एलएचबी कोच से लैस ट्रेनों में यात्रा करना अपेक्षाकृत अधिक सुरक्षित, सुरक्षित और आरामदायक है।

Leave a Comment