Samastipur

Samastipur MLA Election : चुनाव को लेकर समस्तीपुर में 17 हजार लोगों को नोटिस, 10 हजार से अधिक ने भरा बांड.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur MLA Election : चुनाव को लेकर समस्तीपुर में 17 हजार लोगों को नोटिस, 10 हजार से अधिक ने भरा बांड.

 

विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में पुलिस-प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। समस्तीपुर में अब तक धारा 126 और 135 (पूर्व में 107 और 116) के तहत 17 हजार लोगों को नोटिस भेजी गई है। इनमें से 10,238 लोगों से बांड भरवाया गया है, ताकि मतदान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो सके।

 

एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। अब तक 128 लोगों पर सीसीए (Crime Control Act) के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन और उन्हें जमा कराने की प्रक्रिया भी जारी है।

चेकपोस्ट पर बढ़ी निगरानी, 10 लाख से अधिक राशि जब्त होगी

चुनाव को प्रभावित करने के लिए अवैध रूप से धन लाने वालों पर भी पुलिस की निगरानी कड़ी कर दी गई है। सभी प्रमुख स्थानों पर चेकपोस्ट पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। एसपी ने कहा कि यदि किसी के पास 10 लाख रुपए से अधिक की राशि पाई जाती है तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। धन के स्रोत की पुष्टि के बाद मजिस्ट्रेट के आदेश पर ही उसे छोड़ा जाएगा।

10 विधानसभा क्षेत्रों में 3603 मतदान केंद्र

समस्तीपुर जिले में कुल 10 विधानसभा क्षेत्र — समस्तीपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, रोसड़ा, हसनपुर, विभूतिपुर, सरायरंजन, मोरवा, मोहिउद्दीन नगर और उजियारपुर — में 3603 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु के 11,855 मतदाता, विकलांग मतदाता 33,104 और थर्ड जेंडर मतदाता 30 हैं। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इन सभी के लिए विशेष सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है।