समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के बल्लीपुर वार्ड संख्या-14, लौआ पोखर स्थित ब्रह्मस्थान के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक ही परिवार के तीन बच्चों ने प्रसाद समझकर जहरीला लड्डू खा लिया। इसमें 7 वर्षीय दीप माला की मौत हो गई, जबकि उसके भाई शशिकांत कुमार (10) और बहन रूपा कुमारी (14) की हालत नाजुक बनी हुई है।

मृतक बच्ची लाल यादव की पुत्री बताई गई है। दोनों घायल बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

पंछी पकड़ने के लिए फेंका गया था जहरीला लड्डू
स्थानीय लोगों के अनुसार, बंजारा समुदाय के कुछ लोग पंछी पकड़ने के लिए लड्डू और बिस्किट में जहरीला पदार्थ मिलाकर पेड़ों के नीचे फेंक देते हैं, ताकि पक्षी उन्हें खाकर बेहोश हो जाएं और आसानी से पकड़े जा सकें। इसी क्रम में लौआ पोखर स्थित ब्रह्मस्थान के पास भी ऐसे ही लड्डू फेंके गए थे।

खेलने निकले बच्चों ने इन लड्डुओं को प्रसाद समझकर खा लिया। कुछ ही देर में तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दीप माला को मृत घोषित कर दिया।

दो आरोपित बंजारा हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और दोनों संदिग्ध बंजारा — मंजय धामी और जंगली धामी — को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों हथौड़ी थाना क्षेत्र के बंधार में रह रहे थे।


रोसड़ा डीएसपी संजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

