Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने 23 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने 23 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन.

 

समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 28 और 40 में विधायक निधि से लगभग 23 लाख रुपये की लागत से बनने वाली तीन जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन मुख्य विरोधी दल के मुख्य सचेतक सह विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने सोमवार को विधिवत फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया।

 

इन योजनाओं में वार्ड-40 के दास टोला में दो नव-निर्मित सड़क और वार्ड-28 में शिव शंकर राय के घर के निकट नाला निर्माण शामिल है। नाला निर्माण से लंबे समय से जलजमाव की समस्या झेल रहे मोहल्लेवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं सड़कों के उद्घाटन से लोगों को कीचड़ और गड्ढों से निजात मिली है। स्थानीय लोगों ने विधायक को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन योजनाओं से आवागमन आसान होगा और मोहल्ले का स्वरूप बदलेगा।

विधायक शाहीन ने इस मौके पर कहा कि जनता की सुविधा के लिए विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे। अगर राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनी तो प्रदेश में विकास कार्यों का नया कीर्तिमान स्थापित होगा।

कार्यक्रम में वार्ड पार्षद सोनी कुमारी, समाजसेवी शिवशंकर राय, बैजू राय, जगदीश दास, अशोक दास, मनोज दास, विनोद कुमार, रघुवीर महतो, नथुनी महतो, मोहम्मद उमर, शिवकुमार ठाकुर, चंदन सहनी, शिवम कुमार, महेंद्र दास, सुनीता देवी, आशा देवी, रिंकी देवी, रामबाबू शर्मा, मोहम्मद कैसर, रामचंद्र राम, मो. आजाद, रणवीर ठाकुर सहित सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे।