Samastipur

Samastipur MLA : समस्तीपुर में विधायक निधि से 3 योजनाओं का शिलान्यास.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur MLA : समस्तीपुर में विधायक निधि से 3 योजनाओं का शिलान्यास.

 

समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के केवस निजामत पंचायत में राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने मंगलवार को विधायक निधि से संचालित तीन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन योजनाओं पर लगभग 20 लाख रुपये की लागत आएगी।

 

विधायक ने वार्ड-8 में नव निर्मित चबूतरे का उद्घाटन किया। वहीं, वार्ड-9 में चौबटिया के निकट सड़क निर्माण का शिलान्यास तथा वार्ड-2 में काली स्थान के पास मध्य विद्यालय प्रांगण में कला मंच का शिलान्यास किया।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इन योजनाओं की मांग लंबे समय से की जा रही थी। विशेषकर सड़क निर्माण से लोगों को कीचड़ और गड्ढों की समस्या से राहत मिलेगी।

अपने संबोधन में विधायक शाहीन ने कहा कि वे पिछले 15 वर्षों से क्षेत्र की सेवा कर रहे हैं और सड़क, गली, नाली जैसी बुनियादी सुविधाओं के समाधान पर लगातार कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनी तो विकास कार्य दोगुनी रफ्तार से किए जाएंगे।

कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया राजीव कुमार राय, प्रखंड अध्यक्ष संतोष राय, समाजसेवी जियाउल्लाह खान, पंचायत अध्यक्ष प्रिंस कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।