समस्तीपुर के पातेपुर गोपीनाथ गांव में दीपावली की रात एक छोटे से विवाद ने बेहद दुखद मोड़ ले लिया जब दोस्तों के बीच झगड़े में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना ने गांव में तनाव और शोक का माहौल बना दिया है।

समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र के पातेपुर गोपीनाथ गांव में दीपावली की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब 35 वर्षीय युवक जितेंद्र पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जितेंद्र पासवान, जो कि लकड़ी का सामान बनाकर अपनी जीविका चलाता था, गांव के ही दो अन्य लोगों, पंकज सहनी और भोला सहनी के साथ दीपावली की शाम एक बगीचे में बैठा था। बातचीत के दौरान विवाद इस कदर बढ़ा कि भोला ने अपनी बंदूक निकालकर जितेंद्र पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के तुरंत बाद आरोपी भोला ने घायल जितेंद्र को समस्तीपुर अस्पताल ले जाने की कोशिश की। हालांकि, जैसे ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, भोला घायल को छोड़कर भाग निकला। परिजन जितेंद्र को समस्तीपुर सदर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना ने जितेंद्र के परिवार और पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।

घटना की सूचना मिलते ही एएसपी संजय कुमार पांडेय और पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि भोला सहनी संदिग्ध छवि का व्यक्ति है और उसके पास अवैध हथियार होने का भी शक है। पुलिस के अनुसार, भोला के भाई का भी आपराधिक इतिहास है और वह शराब की अवैध तस्करी में संलिप्त है। पुलिस ने कहा कि हत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है और परिजनों के आवेदन के बाद ही कार्रवाई आगे बढ़ेगी। घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण माहौल है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि आरोपी के घर के बाहर कोई अप्रिय घटना न हो सके। गांव में पर्याप्त पुलिसबल तैनात करने की योजना बनाई जा रही है।
