पूर्व केंद्रीय मंत्री और नीतीश कुमार के पुराने सहयोगी आरसीपी सिंह ने राजनीति में नए सफर की शुरुआत करते हुए आज ‘आप सब की आवाज़’ (ASA) नामक नई पार्टी की घोषणा की। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इस नई पार्टी के जरिए जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का वादा करते हुए उन्होंने चुनावी तैयारी का शंखनाद कर दिया है।
आरसीपी सिंह ने पार्टी का नाम ‘आप सब की आवाज़’ रखते हुए बताया कि इस नई पहल का उद्देश्य बिहार की जनता की आवाज़ को हर स्तर पर बुलंद करना है। पार्टी का झंडा तीन रंगों में रखा गया है—ऊपर हरा, बीच में पीला, और नीचे नीला। पीले हिस्से में चुनाव चिन्ह को शामिल किया जाएगा। इस झंडे का डिज़ाइन पार्टी की समावेशिता और सामाजिक न्याय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
आरसीपी सिंह ने कहा कि पार्टी का संगठनात्मक ढांचा राष्ट्रीय से लेकर पंचायत स्तर तक होगा, और सदस्यता अभियान मोबाइल मिस्ड कॉल के माध्यम से चलाया जाएगा। यह कदम ग्रामीण स्तर पर संगठन को मजबूत करने और लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से उठाया गया है। संगठन के हर स्तर पर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा, जिससे पार्टी को स्थानीय से राष्ट्रीय स्तर तक पहचान मिलेगी।
आरसीपी सिंह का कहना है कि वे भाजपा में भी कुछ समय के लिए रहे, लेकिन जब वहां उनकी भूमिका सीमित हो गई और उन्हें कोई प्रमुख जिम्मेदारी नहीं मिली, तो उन्होंने खुद की पार्टी बनाकर अपने समर्थकों के साथ खड़ा होने का निर्णय लिया।