समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत सतमलपुर पंचायत के लोगों में सोमवार की शाम अफरा-तफरी मच गई, जब एक पागल कुत्ते ने दर्जनभर से अधिक लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। लगातार दो दिनों से कुत्ते के काटने की घटनाओं ने ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा कर दिया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सतमलपुर चौक के आसपास एक ही भूरे रंग का कुत्ता पिछले दो दिनों से गांव के लोगों को दौड़ाकर काट रहा है। सोमवार शाम इस कुत्ते ने नजमा खातून, कुशेश्वर महतो और मो. शईद समेत करीब दर्जनभर लोगों को काटकर घायल कर दिया। अचानक हुए इन हमलों से लोग दहशत में हैं।

घायलों को परिजनों ने तुरंत सदर अस्पताल व स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द इस पागल कुत्ते को पकड़कर उसे गांव से हटाया नहीं गया, तो और लोगों को भी चोटिल होने का खतरा बना रहेगा।


स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसे खतरनाक जानवरों को पकड़ने के लिए नगर निगम या पशुपालन विभाग की टीम भेजी जाए, ताकि गांव में डर का माहौल खत्म हो सके।



