Samastipur

Samastipur Land Dispute : समस्तीपुर में जमीन विवाद में काशीपुर में अधेड़ को मारी गोली.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Land Dispute : समस्तीपुर में जमीन विवाद में काशीपुर में अधेड़ को मारी गोली.

 

बिहार में आपराधिक घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। ताजा घटना समस्तीपुर से सामने आई हैं, जहां जमीन विवाद को लेकर गोली चलने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।

 

समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर में सोमवार देर रात एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। घायल युवक बांका जिले का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसे गंभीर हालत में समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस का मानना है कि घटना की वजह जमीन का पुराना विवाद हो सकता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हमलावर अचानक आए और फायरिंग कर फरार हो गए।

घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अपराधियों का सुराग मिल सके।