Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में नाले के पानी को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में नाले के पानी को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प.

 

समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव में शनिवार को पानी निकासी के छोटे से विवाद ने दो परिवारों को आमने-सामने खड़ा कर दिया। देखते ही देखते मामूली कहासुनी ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया और लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चलने लगे। इस घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

 

घटना की जानकारी के अनुसार गांव के मदन पोद्दार के परिवार और पड़ोसी रामानंद पोद्दार के बीच नाले के पानी के बहाव को लेकर विवाद हुआ। घायल जयंती कुमारी ने बताया कि उनके घर के सामने गंदे पानी के जमाव को निकालने के लिए एक गड्ढा खुदवाया गया था। पानी भर जाने पर उसे निकाल दिया जाता था। इसी को लेकर रामानंद पोद्दार और उनके परिवार के लोगों को आपत्ति थी।

जयंती कुमारी ने आरोप लगाया कि जब बात बढ़ी तो उन्होंने नया सोख्ता बनाने की बात कही, लेकिन पड़ोसी पक्ष ने बात नहीं मानी और उलटे उनके परिवार पर हमला कर दिया। अचानक हुई मारपीट में मदन पोद्दार (60), उनकी पत्नी ऊषा देवी (55) और बहू जयंती कुमारी (30) घायल हो गईं। तीनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं, दूसरे पक्ष से रामानंद पोद्दार की पत्नी अनीता देवी ने कहा कि मदन पोद्दार उनके घर से सटे खाली प्लॉट में जबरन नाली बनाना चाहते थे, जिससे उनके घर में गंदा पानी घुसने का खतरा था। इसी बात को लेकर कहासुनी के बाद विवाद मारपीट तक पहुंच गया।

गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत तो कराया लेकिन घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल भेजा गया। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है।

सरायरंजन थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही डायल-112 की पुलिस टीम को गांव भेजा गया। फिलहाल किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों से आवेदन देने की अपील की है ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।