Bihar

Samastipur

Amarnath Express : चलती ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में जच्चा-बच्चा सुरक्षित भर्ती.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Amarnath Express : चलती ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में जच्चा-बच्चा सुरक्षित भर्ती.

 

जालंधर से किशनगंज लौट रही एक गर्भवती महिला ने बीच रास्ते में ही चलती ट्रेन में बेटे को जन्म देकर मुसाफिरों को हैरान कर दिया। अमरनाथ एक्सप्रेस के जनरल कोच में हुई डिलीवरी के बाद महिला और नवजात को समस्तीपुर जंक्शन पर उतारकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

जानकारी के अनुसार किशनगंज निवासी मोहम्मद कैशर आलम अपनी साली इशरत परवीन और साढू मोहम्मद सद्दाम के साथ जालंधर से घर लौट रहे थे। इशरत गर्भवती थी और सितंबर में डिलीवरी की तारीख दी गई थी। सुरक्षित प्रसव के लिए पूरा परिवार घर आ रहा था। मुजफ्फरपुर पार करते ही इशरत को अचानक तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।

परिजनों और यात्रियों ने टीटी को सूचना दी। देखते ही देखते यात्रियों ने सीटों के बीच पर्दा बनाकर महिला की मदद शुरू कर दी। कुछ महिला यात्रियों ने प्रसव में सहायता की और ट्रेन में ही इशरत ने बेटे को जन्म दिया।

ट्रेन जैसे ही समस्तीपुर जंक्शन पहुंची, प्लेटफॉर्म पर मौजूद रेलवे मेडिकल टीम ने जच्चा-बच्चा को चेक किया। नवजात करीब 7 माह का प्रीमैच्योर बच्चा है, जिसका वजन महज डेढ़ किलो है। हालत नाजुक देख उसे तुरंत समस्तीपुर सदर अस्पताल के स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में भर्ती कराया गया।

परिजन मोहम्मद कैशर आलम ने बताया कि जालंधर में निजी कंपनी में काम करते थे, लेकिन बहन की हालत देखते हुए समय रहते घर लौटना ही सुरक्षित समझा गया। उन्होंने बताया कि ट्रेन में मिली मदद के लिए वे सभी सहयात्रियों के आभारी हैं।