समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर कॉलेज के समीप रविवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक नाबालिग किशोरी को भगाने का असफल प्रयास किया। घटना के दौरान किशोरी का ममेरा भाई बदमाशों की बोलेरो गाड़ी से लटक गया, जिसे बदमाश करीब 200 मीटर तक सड़क पर घसीटते हुए ले गए।

हल्ला मचने पर स्थानीय लोग सक्रिय हो गए। कन्हैया चौक के पास ग्रामीणों ने बोलेरो को घेर लिया। इस दौरान दो-तीन बदमाश मौके से भागने में सफल रहे, जबकि वाहन चालक समेत दो को लोगों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। दोनों आरोपित पूसा थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं।

सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए बदमाशों व बोलेरो वाहन को जब्त कर थाना ले आई। पुलिस ने बताया कि पीड़िता बंगरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है और फिलहाल अपने ननिहाल में रह रही थी।

थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि उक्त किशोरी पहले भी एक बार घर से भाग चुकी है। उस समय पुलिस ने उसे बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था। संभवतः उसी घटना से संबंधित लोग पुनः उसे भगाने का प्रयास कर रहे थे।

घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती हैं। वहीं, किशोरी के परिवारजन इस घटना से दहशत में हैं और कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि “घटना की पूरी जांच की जा रही है, दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”

