Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में छह साल की बच्ची से हैवानियत, पड़ोसी युवक ने किया रे’प.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : समस्तीपुर में छह साल की बच्ची से हैवानियत, पड़ोसी युवक ने किया रे’प.

 

 

समस्तीपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने हैवानियत की हदें पार कर दी। छह वर्षीया मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। गंभीर रूप से जख्मी बच्ची को डीएमसीएच के गायनिक विभाग में भर्ती कराया गया है। शनिवार की शाम उसका ऑपरेशन किया गया। बच्ची की हालत नाजुक है।

   

बताया जाता है कि शाम घटना शुक्रवार शाम पांच बजे हुई। गायनी विभाग में पीड़िता के परिजनों ने बताया कि पड़ोसी राजू महतो छह वर्षीया बच्ची को गोद में उठाकर घुमाने ले गया। इसके बाद बगल के खेत में बच्ची से दुष्कर्म किया। बच्ची के रोने की आवाज सुन एक किसान वहां पहुंचे। उन्हें देख वह लहूलुहान हालत में बच्ची को छोड़कर फरार हो गया।

आनन-फानन में बच्ची को हसनपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां अत्यधिक रक्तस्राव के कारण चिकित्सकों ने उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा। वहां से बच्ची को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। गायनिक विभाग में गंभीर अवस्था में बच्ची का उपचार चल रहा है।

बच्ची के मामा और मां ने रोते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह छठ पूजा का अर्घ्य देने के बाद घर में थे। शाम में थकावट के कारण लेटे थे और बच्ची बरामदे पर खेल रही थी। इसी दौरान राजू महतो आया और बच्ची को घुमाने लेकर चला गया। उन्होंने बताया कि पड़ोसी राजू अक्सर बच्ची को घुमाता था। उन्होंने बताया कि हसनपुर पुलिस अब तक बयान लेने भी नहीं आई नहीं है।आरोपित गांव में घूम रहा है और बच्ची जीवन-मौत से जूझ रही है। उन्होंने बताया कि समझौता करने के लिए उन लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है।

INPUT : www.livehindustan.com

Leave a Comment