Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में ससुराल में विवाहिता की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में ससुराल में विवाहिता की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत.

 

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव में ससुराल में विवाहिता की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई. शनिवार शाम घर में कमरे के अंदर बिछावन पर लावारिस अवस्था में लाश बरामद हुई. देर शाम स्थानीय ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका के पिता और रिश्तेदार उसके ससुराल पहुंचे और स्थानीय पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. घटनास्थल से मृतका के सास, ससुर व ससुराल के अन्य सदस्य घर छोड़कर गायब थे. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने घटनास्थल की जांच की. देर रात पुलिस मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतका की पहचान रहमतपुर गांव के राजू महतो के 28 वर्षीय पत्नी अंजली कुमारी के रूप में बताई गई है.

   

मृतका के गले पर गहरा निशान है. परिजनों ने गला दबाकर हत्या की आशंका व्यक्त की है. इस बाबत मृतका के पिता वैशाली जिला के सराय थाना के सराय वार्ड चार निवासी दीनानाथ महतो ने स्थानीय पुलिस काे आवेदन देकर इस घटना की शिकायत की है. इसमें पुत्री के हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए मृतका अंजली कुमारी के पति राजू महतो, ससुर दिलीप कुमार महतो और सास को नामजद आरोपित किया है. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

हत्या व आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर मामले की जांच
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहमपुर निवासी राजू महतो की पत्नी 28 वर्षीय अंजली कुमारी की शनिवार शाम संदेहास्पद परिस्थिति में हुई मौत के कारणों का अबतक पता नहीं चला है. शनिवार शाम स्थानीय ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिलने के बाद जब अंजली के पिता और रिश्तेदार उसके ससुराल पहुंचे. मौके पर देखा कि कमरे के अंदर बिछावन पर लावारिस अवस्था में अंजली का शव पड़ा था. ससुराल वाले घर से गायब थे. मृतका के दोनों पुत्र आसपास के घरों में थे. परिजनों ने दोनों बच्चों के बुलाकर घटना के बारे में पूछताछ की. मृतका के बड़े पुत्र आठ वर्षीय रौशन कुमार ने बताया कि शनिवार शाम साढे तीन बजे वह कोचिंग के लिए घर से निकला था.

कोचिंग से घर लौटने के बाद घर में अपनी मां को मृत अवस्था में देखा. जबकि, घटना के वक्त मृतका के सास, ससुर और छोटा पुत्र तीन वर्षीय दीप कुमार घर में ही था. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना के संबंध में मृतका की खुदकुशी की आशंका जताई है. जबकि, मृतका के पिता और रिश्तेदार ने ससुराल पक्ष के लोगों पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया. स्थानीय पुलिस हत्या और खुदकुशी दोनों बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत या हत्या के कारणों का पता चलेगा.

   

Leave a Comment