Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में तनिष्क शोरूम से नकली ज्वेलरी रख ढाई लाख की चेन ले गई महिला.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में तनिष्क शोरूम से नकली ज्वेलरी रख ढाई लाख की चेन ले गई महिला.

 

समस्तीपुर के तनिष्क शोरूम में एक महिला ने ग्राहक बनकर आभूषणों के बीच नकली चेन रख दी और करीब ढाई लाख रुपये की असली सोने की चेन लेकर फरार हो गई। महिला ने गहने पसंद नहीं आने का बहाना बनाकर शोरूम से निकलने के बाद धोखे से नकली चेन असली गहनों के बीच रख दी थी।

   

दुकान बंद करने से पहले जब कर्मियों ने साफ-सफाई की, तो उन्हें एक टैग मिला, जिसके बाद सीसीटीवी की जांच की गई। इसमें देखा गया कि एक अधेड़ उम्र की महिला ने इस घटना को अंजाम दिया। महिला ने एक जैसी दिखने वाली दूसरी चेन को गहनों के बीच रख दिया था, जिससे गहना दिखाने वाली कर्मी को धोखा हुआ।

शोरूम के मैनेजर अनिरुद्ध कुमार सिंह ने इस मामले की शिकायत नगर थाना में दर्ज कराई है और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है, जिसमें महिला को चोरी करते हुए देखा जा सकता है।

मामले के अनुसार, सोमवार दोपहर 2 बजे एक महिला ने शोरूम में आकर गहने देखने की बात कही। इस दौरान उसने एक असली चेन की जगह नकली चेन रख दी और असली चेन लेकर चली गई। बाद में, एक अन्य महिला कर्मी ने काउंटर के नीचे टूटे हुए टैग को देखा और तब चोरी का पता चला।

नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच चल रही है।

   

Leave a Comment