समस्तीपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक जिला संयोजक कुंदन यादव की अध्यक्षता में स्थानीय कार्यालय में आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई और इसके लिए व्यापक योजना तैयार की गई।
विभाग संयोजक अनुपम कुमार झा ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जिसके पूरे भारत में 55 लाख से अधिक सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान संगठन के विचारों को छात्रों और युवाओं के बीच प्रसारित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
इस वर्ष सदस्यता अभियान 1 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा, जिसमें समस्तीपुर के विभिन्न महाविद्यालयों, हाईस्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में 15 हजार से अधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। नगर उपाध्यक्ष चंदन मिश्रा ने अभियान को अधिक से अधिक स्थानों पर चलाने की आवश्यकता पर बल देते हुए सभी को शुभकामनाएं दी।
बैठक में सर्वसम्मति से विनीत कुमार को जिला सदस्यता प्रभारी, सुभम कुमार को सह सदस्यता प्रभारी, अमृत झा को जिला केंद्र सदस्यता अभियान प्रमुख और अजय प्रताप को राम निरीक्षण आत्माराम महाविद्यालय सदस्यता प्रभारी मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर जिला सह संयोजक केशव माधव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सिंटू पांडे, नगर मंत्री शुभम कुमार, प्रिंस कुमार, अनुराग कुमार, आकाश कुमार, यादव गोलू, निक्कू आर्या, अमन कुमार, गौरव सिंह, सृष्टि कुमारी, प्रिया कुमारी, कुमकुम रवि, ज्योति मिश्रा आदि उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए…
बिहार में शिक्षा विभाग की एक महत्वपूर्ण घोषणा के तहत, 48 हजार सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण…
दिवाली का त्यौहार रोशनी और खुशी का प्रतीक है, लेकिन इसे स्वच्छता और पर्यावरण के…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार सहित पूरे देश में आयुष्मान वय वंदन कार्ड…
समस्तीपुर के रोसड़ा नगर परिषद की सामान्य बैठक में शहर के विकास और सौंदर्यीकरण को…
Gaurav Dental & Physiotherapy Hospital Samastipur : समस्तीपुर के गौरव डेंटल एवं फिजियोथैरेपी हॉस्पिटल में…