Burning Thar : बिहार के मुजफ्फरपुर में चलती थार गाड़ी में अचानक आग लग गई। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हालांकि गाड़ी में बैठे लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।
दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच-57 पर थार गाड़ी तेज रफ्तार से जा रही थी, तभी अचानक उसमें आग लग गई। देखते ही देखते गाड़ी एनएच पर जलने लगी। हालांकि, आग लगने के बाद गाड़ी में बैठे लोग कूद गए, जिससे सभी सुरक्षित हैं। घटना जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र के पिरौछा चौक के पास हुई।
वहीं, थार को जलता देख स्थानीय लोगों ने थाने को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाने में काफी समय लग गया। जिसके कारण जब तक आग बुझती तब तक कार जलकर राख हो गई थी। बेनीबाद थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, जांच की जा रही है।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा के अभ्यर्थियों पर पटना में हुए लाठीचार्ज से सियासी…
DSP Transfer : बिहार की नीतीश सरकार ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर डीएसपी स्तर…
CM Nitish Pragati Yatra : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपनी प्रगति यात्रा के…
राशन दुकानों की निगरानी अब एप से होगी। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारी…
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के नरसिंभा चौक के पास बुधवार…
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग में एक सेवानिवृत्त आयुष चिकित्सक से बिना…