साइबर ठगी के मामलों में अक्सर पीड़ितों को अपनी मेहनत की कमाई गंवानी पड़ती है, लेकिन समस्तीपुर पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से रोसड़ा के एक व्यक्ति को ठगी गई रकम वापस मिल गई। यह मामला उन लोगों के लिए उदाहरण है, जो ऑनलाइन ठगी होने पर कार्रवाई की उम्मीद छोड़ देते हैं।

मामला रोसड़ा थाना क्षेत्र के रहुआ गांव का है। यहां के निवासी प्रदीप नारायण सदा के खाते से कुछ दिनों पहले 50 हजार रुपये की साइबर ठगी कर ली गई थी। ठगी की जानकारी मिलते ही प्रदीप ने तुरंत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत दर्ज होते ही समस्तीपुर साइबर थाना की टीम ने तकनीकी तरीके से ठगी की गई राशि को ट्रेस कर लिया। जांच पूरी होने के बाद न्यायालय के आदेश पर सोमवार को प्रदीप को उसकी रकम वापस लौटा दी गई। इस दौरान पीड़ित ने समस्तीपुर पुलिस का धन्यवाद कहा और लोगों से अपील की कि किसी भी साइबर ठगी की स्थिति में चुप न बैठें, बल्कि तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।


साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने कहा कि अगर किसी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी होती है, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें और पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं। इससे समय रहते पैसे को रोकना और रिकवर करना संभव हो पाता है।



