सिरसा जिले के ऐलनाबाद में मोटर चालू करते समय करंट की चपेट में आने से प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर के बाद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना जिले के तलवाड़ा खुर्द गांव की है। मृतक अमीर पासवान (40) पुत्र लोचन पासवान निवासी गांव मिर्जापुर जिला समस्तीपुर बिहार का रहने वाला है। मृतक युवक तलवाड़ा खुर्द गांव में मोहनलाल पुत्र शंकर लाल गढ़वाल के खेत में 6 महीने से काम कर रहा था।
आज वह खेत पर लगी पानी की मोटर चालू करने गया। इसी दौरान अचानक करंट आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।