Samastipur News: समस्तीपुर में सड़कों पर चढ़ा पानी, स्कूल जलमग्न, अब नाव ही एक मात्र सहारा.

समस्तीपुर जिले के मोहनपुर और मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के गंगा दियारा क्षेत्र में गंगा नदी के जलस्तर में निरंतर हो रही वृद्धि के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस स्थिति ने 16 गांवों को प्रभावित किया है, जहां कई स्कूलों में पानी घुस जाने से उन्हें बंद करना पड़ा है। मोहिउद्दीन नगर के एसकेजे उत्क्रमित उच्च विद्यालय मनियारपुर और राजकीय प्राथमिक विद्यालय महावीर स्थान समेत मोहनपुर प्रखंड के भी कई स्कूलों में पानी भर चुका है, जिससे पढ़ाई-लिखाई बाधित हो गई है।

   

गंगा का पानी हरदासपुर दियारा क्षेत्र के नौघड़िया, खरसावां, और जहैंगर गांवों में भी प्रवेश कर गया है। इन इलाकों में फसलें डूब चुकी हैं, और सड़कों पर भी पानी जमा हो गया है, जिससे आवागमन के लिए नावों का सहारा लेना पड़ रहा है। जौनपुर, मटियौर, और चपरा गांवों में भी गंगा नदी का पानी खेतों और खलिहानों में भर चुका है, जिससे ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

 

हरदासपुर जाने वाली सड़क पर गंगा का पानी फैल चुका है और गांव के चारों ओर पानी भर गया है। हालांकि, इस इलाके के लोग ऊंचे टीले पर घर बनाते हैं, जिससे उनके घरों में पानी नहीं घुसा है, लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है। धीरे-धीरे लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं, और नाव ही उनके लिए एकमात्र विकल्प बचा है।

   

Leave a Comment