समस्तीपुर जिले में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। विभूतिपुर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है, जिससे नशा तस्करी के एक पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।

विभूतिपुर पुलिस को गुरुवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीएचसी गेट के पास वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार युवक को रोका गया। पूछताछ और तलाशी में उसके पास से 3 किलो गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक की पहचान पंकज कुमार, पिता रामाशीष महतो, निवासी फफौत (बेगूसराय) के रूप में हुई।

पंकज से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने एक अन्य तस्कर का नाम उजागर किया, जिसके बाद पुलिस ने भरपुरा पटपारा गांव में छापेमारी की। यहां नवीन कुमार, पिता बैजू महतो के घर के पीछे झोपड़ी के पास से 5.5 किलो गांजा बरामद किया गया। नवीन को भी मौके से गिरफ्तार कर थाने लाया गया।


थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस पदाधिकारी विमल कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बरामद गांजा, बाइक और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस तस्करी रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश में भी जुट गई है।



