होली और रमजान के मद्देनजर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी ने संयुक्त रूप से गुरुवार को स्टेशन पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उनके सामानों की जांच की गई। डॉग स्क्वॉड की मदद से ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर सघन निरीक्षण किया गया।

प्रमुख ट्रेनों में विशेष जांच अभियान
होली के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस और पवन एक्सप्रेस सहित होली स्पेशल ट्रेनों में डॉग स्क्वॉड के साथ सुरक्षा जांच की गई। हालांकि, इस जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।

फ्लैग मार्च और अतिरिक्त बल की तैनाती
जीआरपी थाना अध्यक्ष बीपी आलोक ने बताया कि होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। बाहरी जिलों से भी अतिरिक्त बल मंगवाया गया है ताकि रेलवे स्टेशन और उसके आसपास की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। फ्लैग मार्च के माध्यम से यात्रियों को आश्वस्त किया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन पूरी तरह सुरक्षित है।


यात्रियों से सहयोग की अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने सामानों की स्वयं निगरानी करें और किसी अजनबी पर भरोसा न करें। सुरक्षा संबंधी किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर दें।
