Samastipur Double Murder : समस्तीपुर में प्रॉपर्टी डीलर विजय गुप्ता सहित दोहरे हत्याकांड में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार निवासी टेकचंद मघान के पुत्र सुधीर कुमार मघान के रूप में हुई। वह मृतक प्रॉपर्टी डीलर विजय गुप्ता का पडोसी है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर डीएसपी (2) विजय महतो ने बताया कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर गांव में दिसंबर महीना में हुए डबल मर्डर हत्याकांड में प्रारंभिक जांच में ही सुघीर की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी, जिसकी अब तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुष्टि हो गयी है। जिसके बाद पुलिस ने पुलिस एसआईटी की मदद से उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

विदित हो कि विगत 21 दिसंबर को मुक्तापुर में बाइक सवार बदमाशों ने समस्तीपुर के गुदरी बाजार निवासी विश्वनाथ गुप्ता के 55 वर्षीय पुत्र प्रॉपर्टी डीलर विजय गुप्ता एवं ई रिक्शा चालक अंगारघाट थाना क्षेत्र दढ़िया असाधार गांव निवासी गणेश साहनी को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था । इस मामले में मृतक प्रॉपर्टी डीलर के पुत्र आयुष कुमार ने कल्याणपुर थाना में तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था ।


इस पुलिस टीम का नेतृत्व सदर डीएसपी 2 विजय महतो कर रहे थे। टीम में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा एवंअपर थाना शर्मा एवं अपर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार झा सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे। थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध आगे की करवाई के लिए समस्तीपुर कोर्ट भेज दिया गया है।
