Bihar

Road Accident : सड़क हादसे में बाल-बाल बची बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह, कार- ट्रैक्टर में भीषण टक्कर में दो अंगरक्षक घायल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Road Accident : सड़क हादसे में बाल-बाल बची बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह, कार- ट्रैक्टर में भीषण टक्कर में दो अंगरक्षक घायल.

 

Road Accident : बिहार के जमुई से भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह की कार गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस सड़क दुर्घटना में विधायक श्रेयसी सिंह बाल-बाल बच गईं, लेकिन उनके दो अंगरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर जहाना गांव के पास हुई, जहां विधायक श्रेयसी सिंह की कार और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई।

 

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इसकी सूचना तुरंत बिंद थाने को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विधायक की कार के साथ चल रहे अन्य वाहनों में सवार लोगों की मदद से दोनों घायलों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। घायलों की पहचान गोलू कुमार सिंह और रिपन कुमार के रूप में हुई है।

विधायक श्रेयसी सिंह खुद अस्पताल में रुकी और दोनों अंगरक्षकों का हालचाल लिया तथा डॉक्टरों से उनके इलाज के बारे में चर्चा की। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर एंबुलेंस से जमुई भेज दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विधायक श्रेयसी सिंह पटना से अपने विधानसभा क्षेत्र जमुई जा रही थीं, तभी जहाना मोड़ के पास यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।

इस मामले में बिंद थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जल्द ही ट्रैक्टर को जब्त कर लिया जाएगा।